चाकुलिया.चाकुलिया के माड़दाबांध-पुरनापानी में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर बुधवार को विधायक समीर मोहंती ने भूमि पूजन किया. बहरागोड़ा विस क्षेत्र में हजारों लोग इसके साक्षी बने. लगभग 56 करोड़ रुपये से चाकुलिया डिग्री कॉलेज का भवन बनेगा. विधायक ने योजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से चाकुलिया में डिग्री कॉलेज का सपना संजोकर रखा था. आज अपने हाथों सपने को साकार करने का मौका मिला. बहरागोड़ा विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही एकमात्र उद्देश्य है. चाकुलिया के विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोतर की पढ़ाई के लिए अब घाटशिला, बहरागोड़ा व जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा. लंबे समय के बाद क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए निर्णय हुआ है.
सीएम ने विस क्षेत्र को चार कॉलेज दिये:
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहरागोड़ा विधानसभा में विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप चार कॉलेज दिये हैं. शिक्षा से समाज का विकास होता है.चाकुलिया एयरपोर्ट व आनंदलोक अस्पताल शुरू करायेंगे:
विधायक ने आने वाले समय में चाकुलिया एयरपोर्ट और आनंदलोक अस्पताल को शुरू करने को लेकर पहल करने की बात कही. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जिला सचिव घनश्याम महतो, प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, विकाश मिश्रा, विशाल बारीक, राहुल महतो, कुंवर सोरेन, अरविंद सिंह, नील दास, मदन दास आदि उपस्थित थे.
झामुमो ने निकाली बाइक रैली
लोगों ने विधायक का स्वागत किया डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन समारोह को झामुमो नेताओं ने ऐतिहासिक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ा. इस योजना को धरातल पर लाने के लिए विधायक समीर मोहंती का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. झामुमो नेताओं ने विशाल बाइक रैली निकाली. चाकुलिया से निकली बाइक रैली विधायक समीर मोहंती को लेकर पूजन स्थल तक पहुंची. यहां पुजारी पप्पू मिश्रा ने भूमि पूजन संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है