चाकुलिया.
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार पर मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीतियां बनाने का आरोप लगाया है. बुधवार को आहूत भारत बंद चाकुलिया में असरदार रहा. चाकुलिया-धालभूमगढ़ मार्ग पर अंधारिया के समीप मजदूर नेता सरकार किस्कू के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार होश में आओ, मजदूर विरोधी नीतियों को वापस लो आदि नारे लगाये गये. सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक सड़क पर आवागमन बंद रहा. इसके बाद इंटक के सदस्य सड़क से हटे. सरकार किस्कू ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले एक दशक से श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर रही है. मौके पर बाघराय मुर्मू, दासो किस्कु, भीम हेंब्रम, बद्रीनाथ टुडू, सिनराइ हेंब्रम, सांखो किस्कु उपस्थित थे.यूनियन की मांगें
यूनियनों की प्रमुख मांगों में सभी रिक्त सरकारी पदों को भरना, बेरोजगारी कम करने के लिए ठोस कदम, मनरेगा में कार्यदिवस और मजदूरी बढ़ाना और शहरी क्षेत्रों के लिए समान योजना लागू करना शामिल है. इसके अलावा, यूनियनें निजीकरण और ठेका आधारित रोजगार के खिलाफ भी आवाज उठा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है