घाटशिला. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शुक्रवार को मऊभंडार के निदेशक बंगला में पहुंचे. यहां ताम्र मजदूरों व स्थानीय लोगों ने सांसद का स्वागत किया. लोगों ने कहा कि मऊभंडार प्लांट दिसंबर-2019 से बंद है. इससे बेरोजगारी बढ़ी है. स्थानीय व्यापार प्रभावित हुआ है. सांसद ने कहा कि प्लांट को पुनः चालू कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. सांद्र अयस्क की कमी दूर करने के लिए सुरदा माइंस को चालू कराया गया है. केंदाडीह खदान भी जल्द चालू होगी. राखाकॉपर माइंस चालू होने के बाद बदिया, बानालोपा और किशनगढ़िया माइंस को चालू करायेंगे, ताकि रोजगार बढ़े व पलायन पर रुके. मऊभंडार प्लांट को लेकर खान मंत्री किशन रेड्डी से चर्चा हुई है. सांसद ने कहा कि वे प्लांट में दोबारा प्रोडक्शन चालू कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जरूरत पड़ी, तो मऊभंडार से मजदूरों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली ले जाकर खान मंत्री से मिलायेंगे.
मेसर्स मेकॉन डीपीआर बना रही है
सांसद ने कहा कि एचसीएल-आइसीसी समेल्टर प्लांट को दोबारा चालू कराने के लिए मेसर्स मेकॉन की ओर से डीपीआर बनायी जा रही है. इसे लेकर ताम्र मजदूरों उम्मीद जगी है. सांसद की मांग पर एचसीएल डीपीआर बनाने का कार्य करा रही है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, पंसस विजय पांडेय, मजदूर संघ के अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, महावीर क्लब के उपाध्यक्ष मुनीब शर्मा, राधाकृष्ण मंदिर समिति के रविशंकर राय, प्रकाश छेत्री, संजीव सिंह तोमर, राजेश पांडेय, विद्यासागर पातर, प्रदीप साव समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है