बरसोल.
बरसोल क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 49 स्थित झांझिया चौक के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान सावित्री संड (60) छोटा पारुलिया गांव निवासी की रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपने गांव से जगन्नाथपुर चौक जा रही थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एंबुलेंस से महिला को बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल भेजा. वहीं बरसोल पुलिस ने वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. बताया कि मृतका अपने घर पर एक बेटा, बहू और नाती-नतिनी के साथ रहती थी. उनको पीएम आवास व अबुआ आवास का लाभ भी नहीं मिला है. परिवार सरकारी शौचालय की लाभ से भी वंचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है