24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : नीमडीह टोला में 7 दिनों से बिजली नहीं, लोग परेशान

नीमडीह टोला में 7 दिनों से बिजली नहीं, लोग परेशान

डुमरिया.डुमरिया प्रखंड के नीमडीह टोला में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण एक सप्ताह से बिजली नहीं है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. नीमडीह टोला में लगभग 40 परिवार हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब हुए एक सप्ताह हो गया, लेकिन विभाग का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है. विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर को जल्द बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुखिया सुरेन्द्र नाथ हेम्ब्रम को भी दी. मुखिया ने आश्वस्त किया कि विभाग से बात कर जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रयास करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में घरों से निकलना मुश्किल है. ऐसे में हमें न घर में चैन है न बाहर. लोग 24 घंटे पसीने से तरबतर रह रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है. मौके पर पिन्टू देवगम, रमेश देवगम, शिवनाथ सबर, गुरुवा सबर, लखन सबर, पालो देवगम, नन्दी तापेए, माकी देवगम, मंगल देवगम, ठाकुर सबर आदि उपस्थित थे.

बरसोल में खेतों के ऊपर मौत बनकर झूल रहे तार

बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत स्थित खेतों में बिजली के तार लटक रहे हैं. इससे ग्रामीणों को हादसे का डर सता रहा है. स्थानीय किसानों ने कई बार तार को ऊपर उठाने की मांग की, मगर विभाग मौन है. लोगों का कहना है कि 11 हजार वोल्ट का बिजली तार खेतों के ऊपर से होकर गुजरे हैं. बिजली प्रभावित तार काफी नीचे लटका है. तार काफी कमजोर हालत में हैं. खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूरों को हादसा का डर रहता है. पिछले साल विद्युत तार में सट कर एक गाय व एक महिला की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी बिजली विभाग ने तार ऊपर नहीं उठाया. जल्द से उक्त तार को ऊंचा करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel