21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला: लुपुंगडीह में हाथियों का उत्पात, अनाज खाया, दीवार तोड़ी

हाथियों के उत्पात से राम हांसदा को 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के लूपुंगडीह गांव में बीते बुधवार की रात हाथियों का एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. गांव के निवासी राम हांसदा के घर में घुसकर हाथियों ने गेहूं, चावल और धान समेत काफी मात्रा में अनाज खा लिया, जिससे उन्हें करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बताया गया कि हाथियों का एक झूंड देर रात गांव में प्रवेश कर गया और करीब आधे घंटे तक इधर-उधर घूमता रहा. इस दौरान राम हांसदा के घर के दरवाजे और दीवार को भी नुकसान पहुंचाया. घर के अंदर रखे अनाज को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया फागू सोरेन गुरुवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने वन विभाग द्वारा जारी क्षतिपूर्ति आवेदन फॉर्म राम हांसदा को सौंपा और जल्द से जल्द विभाग को आवेदन देने की सलाह दी, ताकि मुआवजा की प्रक्रिया शुरू हो सके. गांव वालों ने बताया कि हाथियों की आवाजाही की सूचना वन विभाग को दे दी गयी थी.

झाड़ग्राम : हाथियों पर आग से हमले की जांच शुरू

झाड़ग्राम के हाड़ीभांगा गांव के पास एक बार फिर जंगली हाथियों पर आग से हमला किया गया है. एक साल पहले भी 15 अगस्त 2024 को झाड़ग्राम शहर में घुसी गर्भवती हथिनी की पीठ में जलती हुई लोहे की बर्छी फेंकी थी जो धंस गयी थी. वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.अब फिर से हाथियों पर अग्नि हमले की भयावह तस्वीर सामने आयी है. बुधवार रात 40-45 हाथियों का एक झूंड जंगल लौटते समय सड़क पार कर रहा था.उसी समय कुछ स्थानीय लोगों ने हाथियों की ओर जलते हुए लोहे के गोले फेंके. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों के झुंड के साथ एक नन्हा बच्चा भी था वह आग के गोलों से डरकर भाग रहा है. यह वीडियो वन विभाग को मिला है. विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएफओ मनीष यादव ने कहा वीडियो मिला है. यह घटना हाड़ीभांगा में हुई है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel