24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बरसोल में हाथियों ने चार एकड़ में धान की फसल रौंदी, किसानों में आक्रोश

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, वन विभाग से हाथी भगाने व मुआवजे की मांग

बरसोल. बरसोल में बीते तीन-चार दिनों से खेड़ुआ पंचायत के दूधकुंडी गांव में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने किसानों की धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता बढ़ गयी है. स्थानीय किसानों के अनुसार, हाथियों का झुंड रात के समय गांव में घुसकर खेतों को रौंद रहा है, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है. अचानक आयी इस आपदा से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

दूधकुंडी गांव के शुरु सिंह, गुरु रामसिंह, विपत सिंह, चौहान सिंह, विधान सिंह, रामधन सिंह, अजीत सिंह, गुरबा किस्कू, शिशिर गिरि, बोता सिंह समेत अन्य किसानों ने वन विभाग से जल्द हाथी भगाने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने खेतों का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति देने की भी मांग की. किसानों ने बताया कि 4 एकड़ में लगी गरमा धान की फसल को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया है.

नवोदय विद्यालय कैंपस में पहुंचा जंगली हाथी, मची अफरा-तफरी

सड़क किनारे स्थित नवोदय विद्यालय की चहारदीवारी पार कर एक जंगली हाथी विद्यालय कैंपस में प्रवेश कर गया. इसके बाद वह हाथी चहारदीवारी के आसपास घूमकर वापस जंगल की ओर चला गया. हाथी द्वारा किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel