पोटका. जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग स्थित भुट्टू गैरेज के समीप वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से स्लैग गिराकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने राखा वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. वन विभाग के अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार भूमि पर अवैध रूप से स्लैग डाला गया है. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एक गैरेज मालिक द्वारा वन भूमि पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया था. वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है