मुसाबनी.
पश्चिमी मुसाबनी पंचायत की पीडब्ल्यूडी सुभाष कॉलोनी के लोग इन दिनों जल जमाव से परेशान हैं. ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य भरत चंद्र भकत के नेतृत्व में सोमवार को प्रमुख रामदेव हेंब्रम को ज्ञापन सौंपा. उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की. दरअसल, कॉलोनी की जल निकासी व्यवस्था ठीक नहीं है. कॉलोनी के कई घरों में बारिश का गंदा पानी घुस जाता है. पिछले दिनों लगातार बारिश से करीब दो दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया था. इससे घरों में रखे कपड़े व अन्य सामान भीगकर बर्बाद हो गये. कॉलोनी में बारिश का पानी मोहनडेरा पहाड़ से आता है. वहीं, कॉलोनी की नाली को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कर लिया है. इसके कारण ऊपरी क्षेत्र से आने वाला बारिश का पानी व कीचड़ नाली से निकलने के बजाय अगल-बगल के घरों में घुस जाता है.सांप, बिच्छू व कीड़े-मकोड़े का खतरा
ग्रामीणों के अनुसार, जल जमाव के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ सांप, बिच्छू ,कीड़े मकोड़े आदि का खतरा रहता है. गंदे पानी से बीमारी फैल सकती है. प्रमुख ने कहा कि बीडीओ व सीओ से मिलकर मामले की जानकारी देंगे. अंचल से नाली के अतिक्रमण की मापी कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. मौके पर लखन मंडल, अमन नायक समेत कई महिला-पुरुष उपस्थित थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है