घाटशिला.
घाटशिला के काशिदा स्थित बीडीएसएल महिला इंटर कॉलेज में इंटर (सत्र 2025-27) प्रथम वर्ष में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. इसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज परिसर में बैठक की गयी. यहां इंटर कॉलेज की निर्देशिका नियति दे, प्राचार्या मिथिला हेंब्रम और शिक्षक प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह ने उपस्थित रहे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया शुरू है.छात्राओं के लिए छात्रावास (हॉस्टल) की सुविधा उपलब्ध
इस वर्ष इंटर का परीक्षा परिणाम 100% रहा है. कॉलेज में कुल 1152 सीटें हैं. एडमिशन ओपन है. छात्राओं के लिए छात्रावास (हॉस्टल) की सुविधा उपलब्ध है. दूरदराज की छात्राएं भी आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं. एसटी, एससी और ओबीसी की छात्राओं के लिए सरकारी बोनाफाइड प्रमाणपत्र के आधार पर छात्रवृत्ति व हॉस्टल शुल्क की रियायत जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्हें पढ़ाई और रहने दोनों की सुविधा नि:शुल्क या बहुत कम शुल्क पर मिलती है. कॉलेज कौशल डिग्री कॉलेज के अंतर्गत संचालित है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि विज्ञान संकाय में शुल्क 300 रुपये प्रतिमाह, कला और वाणिज्य संकाय में 250 रुपये प्रतिमाह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है