22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : खापरसाई स्थित शाह स्पंज कंपनी में भारी वाहनों का प्रवेश ठप

सड़क की जमीन निजी बताकर खड़ी की दीवार, 10 गांवों व शाह स्पंज का रास्ता बंद

पोटका.

हाता-टाटा मुख्य मार्ग पावरु पहाड़ से पूर्व की ओर खापरसाई होते हुये रांगामाटिया, पोड़ा भुमरी, बड़ाभुमरी जानेवाली मुख्य सड़क की जमीन को निजी बताकर रैयत ने दीवार खड़ी कर दी. इससे सड़क अवरुद्ध हो गया और 10 गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया. दूसरी ओर जुड़ी मौजा के खापरसाई स्थित शाह स्पंज कंपनी में भारी वाहनों का प्रवेश ठप हो गया. हालांकि, आरोप है कि कुछ लोगों ने उक्त दीवार तोड़ दी. इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है.

कंपनी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारी आकर वार्ता करें : रैयत

रैयत कविता सरदार, अंगद सरदार व राकेश सरदार ने कहा कि खापरसाई गणेश क्लब के समीप जमीन उनकी है. इसका कागजात उनके पास है. उनकी जमीन को सड़क के रूप में उपयोग किया जा रहा था. अंचल कार्यालय ने जमीन की मापी कर दर्शाया है. उनकी जमीन से शाह कंपनी के वाहन गुजरते हैं. विगत दिनों डीसीएलआर ने 10 दिनों का समय लेकर मामले के समाधान का आश्वासन दिया था, पर अब तक समाधान नहीं किया गया. इस कारण उन्होंने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू किया है. गांव के कुछ दबंगों ने उनके निर्माण कार्य को तोड़ दिया है. कंपनी प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारी आकर वार्ता करें, अन्यथा वह अपनी रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करेंगे.

दशकों से सड़क है, अचानक जमीन पर किया दावा : ग्रामीण

ग्रामीण धनसरी सरदार, मेरा सरदार, बसंती सरदार, देवाश्री सरदार आदि का कहना है कि रैयत जिस जमीन को निजी बता रहे हैं, उसे सड़क के रूप में दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है. अनेक बार सरकारी राशि से सड़क बनायी गयी है. उस समय किसी तरह की शिकायत या दावा नहीं किया गया था. ग्रामीणों के आग्रह पर शाह कंपनी सड़क निर्माण करा रही है, तो बाधित किया जा रहा है. प्रशासन वार्ता कर मामले में समाधान निकाले. ग्रामीण मुख्य सड़क पर निर्माण कार्य होने नहीं देंगे. इस अवसर पर मेनसरी सरदार, वीणा सरदार,नेहा सरदार, आशा सरदार, कविता सरदार, सीमा सरदार, बसंती सरदार, हीरामणि सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel