22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला : आंधी में झोपड़ी ध्वस्त, बेघर हुआ परिवार

आंधी में झोपड़ी ध्वस्त, बेघर हुआ परिवार

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की पावड़ा पंचायत स्थित साढ़पुरा के धोड़ाडीह में रविवार की रात आंधी-बारिश में लुलू मुर्मू की झोपड़ी ध्वस्त हो गयी. संयोगवश, घटना के समय पूरा परिवार अपने सगे-संबंधियों के घर एक शादी समारोह में गया था. इससे बड़ी अनहोनी टल गयी. घर में रखा सारा सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू वस्तुएं मलबे में दबकर बर्बाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया पार्वती मुर्मू पहुंचीं. पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें तिरपाल और खाना पकाने के लिए बर्तन जैसे तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि लुलू मुर्मू गरीब परिवार से है. आपदा राहत योजना के तहत मदद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने की दिशा में पहल की जायेगी. पूर्व वार्ड सदस्य बिपिन सोरेन ने कहा कि वास्तव में गरीब आदमी को आज भी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ नहीं मिल रहा है, सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. लुलू मुर्मू जैसे लोग वर्षों से बांस और प्लास्टिक के सहारे झोपड़ी में रह रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें आवास की सुविधा नहीं मिली. इस मुद्दे को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के समक्ष रखा जायेगा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel