26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhm News : पोटका में प्रसिद्ध हरिणा मेला 14 जून से, तैयारी शुरू

विधायक संजीव सरदार ने प्रशासनिक अधिकारियों संग किया स्थल निरीक्षण

विधायक संजीव सरदार ने प्रशासनिक अधिकारियों संग किया स्थल निरीक्षण

पोटका. पोटका प्रखंड के मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर में 14 जून से कोल्हान का सबसे बड़ा पांच दिवसीय हरिणा मेला शुरू होगा. इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. विधायक ने श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. पोटका प्रखंड के हरिणा मुक्तेश्वर धाम परिसर में विगत कई दशकों से रोजो संक्रांति के उपलक्ष्य पर कोल्हान का सबसे बड़ा मेला का आयोजन होता है, जो कि पांच दिनों तक चलता है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हो : विधायक

संजीव सरदार ने अधिकारियों से कहा कि इस मेले में झारखंड, बंगाल और ओडिशा से लाखों की भीड़ आती है, इसलिए विधि व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल, मेडिकल टीम, जल व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए ताकि मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो सके. विधायक ने मेला कमेटी के साथ बैठक में कहा कि वे स्थानीय युवाओं को पहचान पत्र के साथ वॉलंटियर के रूप में नियुक्त करें, ताकि आयोजन में सहयोग मिल सके. हरिणा मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है. निरीक्षण में सीओ निकिता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, सीआई शांतिराम षाड़ंगी, वनपाल सौरभ बासुरी, वनरक्षी संजय दास, राजस्व कर्मचारी शम्भूनाथ देवरी समेत मेला कमिटी के पिंटू नायक, फूलचंद सरदार, निवारण पुराण, अनिरुद्ध नायक, कमलकांत नायक, दीपक सरदार, राजेश महाकुड़, कृपासिंधु बारीक एवं मानका माझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel