गालूडीह.
गालूडीह बराज में पानी का लेबल बढ़ने से पश्चिमी दिशा में कई गांव के किसानों के खेत में पानी घुस गया है. इससे किसान परेशान हैं. काशीडीह गांव के भीम कैवर्त नामक किसान के खेत में पानी भर गया था. किसानों ने इसकी शिकायत बराज डिवीजन के अभियंता से की है. जानकारी हो कि डैम में 93-94 मीटर आरएल पानी होते ही पश्चिमी दिशा में कई गांवों और खेतों में पानी घुसता है. देवली गांव के एक किसान भी इससे कई वर्षों से परेशान हैं. वहीं गोपालपुर के किसान भी परेशान रहते हैं. हालांकि अब डैम के पश्चिम दिशा में 77 करोड़ की लागत से एफ्लेक्स (तटबंध) बन रहा. अभी काम ही शुरू हुआ है. अगले वर्ष तक डूबे क्षेत्र से मुक्ति मिलेगी. डैम में जलस्तर बढ़ने से बड़ापहाड़ में बने सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर तक पानी घुस जाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखकर तटबंध का निर्माण किया जा रहा, ताकि 94 मीटर पानी डैम में स्टोर हो सके. इतना पानी स्टोर नहीं होगा, तो मुख्य बायीं नहर में पानी भी छोड़ना संभव नहीं होगा. इसलिए तटबंध जरूरी है.झमाझम बारिश से फिर उफनाई सुवर्णरेखा नदी
गालूडीह. शुक्रवार सुबह से एक बार फिर मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. दिनभर की मूसलाधार बारिश से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे गालूडीह बराज डैम के चार गेट खोलने पड़े. बराज कर्मियों ने लगातार सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया और एक-एक कर गेट खोले.जलस्तर में वृद्धि के चलते नदी का पानी गालूडीह से लेकर बहरागोड़ा तक उफान पर है. डैम में अभी जलस्तर लगभग 92 से 93 मीटर आरएल दर्ज किया गया है. बराज से निकलने वाली दायीं नहर में भी लगातार पानी की आपूर्ति की जा रही है. लगातार हो रही बारिश ने जहां एक ओर नदी और डैम का जलस्तर बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से झेल रहे उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. जलजमाव से घाटशिला में दाल‑भात योजना प्रभावित घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में दाल‑भात योजना चलती है, जहां गरीबों को सुविधाजनक भोजन मिलता है. जल जमाव के कारण लोग पहुंच नहीं पा रहे हैं. एक महिला ने बताया कि बरसात का पानी जम जाने से बहुत कम लोग खाना खाने आते हैं. अस्थायी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का निर्णय घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को प्रबंधन समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन से अस्पताल से जुड़ीं ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी. विभिन्न विभागों के अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में श्रम विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. संपूर्ण अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व अग्निशमन की बेहतर व्यवस्था व समुचित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया. वहीं, सांप के काटने पर दी जाने वाली दवा की कमी दूर करने के लिए मंत्री रामदास सोरेन से विशेष आग्रह किया गया. चिकित्सकों से कहा गया कि क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण डायरिया और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों व पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाये. बैठक में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, अस्पताल प्रबंधक मयंक सिंह व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एलएएससी बड़ाघाट ने सोहदा को 2-0 से हराया घाटशिला. घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल चैंपियन लीग 2025 के तहत शुक्रवार को ए डिविजन का पहला मुकाबला यूनाइटेड एफसी सोहदा और एलएएससी बड़ाघाट के बीच खेला गया. बड़ाघाट ने 2-0 से जीत दर्ज की. टीम के भगित टुडू ने दो गोल दागे. वहीं, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दूसरा मैच, जो जेएनसी नातुंडिह और वाईबीसी रायपहाड़ी के बीच होना था. इस मैच को स्थगित कर दिया गया है. नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है