24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : जिप सदस्य व अपार्टमेंट कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की, दो हिरासत में

जिप सदस्य व अपार्टमेंट कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की, दो हिरासत में

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा में नाली निर्माण के दौरान जलापूर्ति योजना का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण बुधवार को हंगामा हो गया. जिप सदस्य कर्ण सिंह और अपार्टमेंट कर्मियों से उनकी बकझक और धक्कामुक्की हो गयी. जिप सदस्य ने कहा कि बिना अनुमति रेलवे की जमीन पर नाली बन रही है. पहले इसकी जांच हो, फिर काम किया जाये. उन्होंने काम रोकवा दिया. वहीं, अपार्टमेंट के रौशन लाल गुप्ता ने कहा कि जिप सदस्य ने कार्य स्थल पर हंगामा किया. कर्मियों के साथ मारपीट की. काम के एवज में रंगदारी मांगी. अपार्टमेंट के रोशन लाल गुप्ता ने मऊभंडार ओपी में कर्ण सिंह और हैप्पी सिंह पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने व मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. देर रात पुलिस ने कर्ण सिंह और हैप्पी सिंह को हिरासत में लिया. सूचना मिलते ही जदयू विधायक सरयू राय घाटशिला थाना के लिए रवाना हो गये थे. जानकारी हो कि मंगलवार की रात नाली निर्माण के दौरान जलापूर्ति का पाइप फट गया था. इससे जलापूर्ति बाधित हो गयी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिप सदस्य बुधवार की सुबह पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट परिसर में नाली का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है. इसी दौरान अपार्टमेंट के प्रतिनिधि व मजदूरों से काम रोकने को कहा. मजदूरों ने अभद्र व्यवहार किया. इससे कार्य स्थल पर बकझक और धक्कामुक्की हो गयी. सूचना पाकर घाटशिला व मऊभंडार पुलिस पहुंची थी. जिप सदस्य कर्ण सिंह ने घटना की जानकारी डीडीसी, एसडीओ, घाटशिला थाना, रेल पदाधिकारियों को दी. उन्होंने लिखित ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण की जांच की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel