पटमदा. पटमदा थाना के पवनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर तालाब में नहाने गये युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि संबर मुर्मू (35) अकेले घर से नहाने के लिए गांव के तालाब में गया था. दो घंटे बाद भी संबर के घर नहीं लौटने पर लोग उसकी तालाश तालाब के पास गये. तालाब में खोजबीन करने पर उसका शव मिला. जांच के दौरान वह मृत पाया गया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के घर में उसकी पत्नी मंगली मुर्मू, तीन बेटियां पूजा मुर्मू (13), जननी मुर्मू (11), शिवानी मुर्मू (9) एवं माता-पिता रहते हैं. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पटमदा थाना के प्रभारी करमपाल भगत ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से 4 लाख रुपये मुआवजा का आश्वासन दिया.
मसना स्थल की घेराबंदी के विरोध में बकझक, शिकायत
जुड़ी पंचायत के पावरु गांव में मसना स्थल को बांस से घेरने का महिलाओं के विरोध करने पर एक महिला संग मारपीट करने और जातिसूचक अपशब्द कहने की शिकायत पोटका थाना में की गयी है. इस संबंध में पावरु गांव की महिला सोहागी सरदार ने थाना में लिखित शिकायत कर आरोपी पिंटू पाल, महादेव पाल और शंकर दास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महिला ने बताया कि मसना स्थल को बांस से घेराव करने का विरोध किया गया तो पिंटू पाल ने आदिवासी जातिसूचक शब्द कहकर गाली दी. महादेव पाल और शंकर दास ने भी महिला पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया. सोहागी सरदार द्वारा की गयी शिकायत पर एसआई अजित मुंडा पावरु गांव पहुंचे और पीड़िता का बयान लिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को पावरू गांव में की गयी. सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि महिला संग मारपीट और जातिसूचक शब्द का प्रयोग निंदनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है