26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : पहले माइंस, फिर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होगी : सीएमडी

एचसीएल के सीएमडी संजीव सिंह ने किया आइसीसी वर्कर्स अस्पताल का निरीक्षण, कहा

घाटशिला. एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने रविवार को आईसीसी वर्कर्स अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. चिकित्सकों से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाने और एक उन्नत स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना की जानकारी दी. उन्होंने चिकित्सकों को सुझाव दिया कि वे झारखंड या अन्य राज्यों में स्वास्थ्य से संबंधित सेमिनारों में भाग लें. स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुंचायें. केंदाडीह और राखा माइंस को चालू कराना प्राथमिकता

सीएमडी ने कहा कि फिलहाल कंपनी की प्राथमिकता केंदाडीह और राखा माइंस को पुनः चालू करना है. इन खदानों को खोलने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. जैसे ही ये चालू होगी, उसके बाद मऊभंडार प्लांट के संचालन पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. इस दौरान वर्कर्स अस्पताल की स्थिति और आवश्यक संसाधनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया. आइसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने चिकित्सकों से कहा कि एचसीएल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को तैयार है. उन्होंने डॉक्टरों को हार्ट और नेक बैट्स तथा सांप काटने की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया. मौके पर डॉ बर्मन, डॉ विवेक कुमार, डॉ अक्षय प्रकाश, डॉ अमित कुमार सहित कई चिकित्सकों से सीएमडी ने बात की. उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मऊभंडार आगमन पर इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने उनका अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके पश्चात सीएमडी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यूनियन प्रतिनिधियों से की चर्चा : मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओम प्रकाश सिंह समेत नौ सदस्यीय टीम ने सीएमडी से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्र की सभी बंद खदानों को पुनः खोलने, मऊभंडार कारखाना चालू करने, और वर्कर्स अस्पताल को पूरी तरह कार्यशील बनाने की मांगें रखीं. चर्चा के दौरान सीएमडी ने आश्वस्त किया कि माइंस के खुलते ही कारखाना खोलने की दिशा में भी ठोस पहल की जायेगी और स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी.

मुसाबनी में डीजी सेट व नयी चिमनी का किया उद्घाटन

मुसाबनी.

एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने आइसीसी के दौरे पर मऊभंडार पहुंचे. श्री सिंह का एचसीएल कंपनी के सीएमडी बनने के बाद पहला दौरा है. सीएमडी ने निदेशक बंगला में आइसीसी के कार्यपालक निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आइसीसी की सुरदा माइंस, मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र के साथ-साथ केंदाडीह माइंस एवं राखा कॉपर माइंस की जानकारी ली. बैठक के बाद सीएमडी संजीव सिंह ने पौधरोपण किया. इसके बाद सीएमडी ने आइसीसी के अधिकारियों के साथ मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र तथा सुरदा माइंस का दौरा किया. सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने रविवार को सुरदा माइंस के सोहदा स्थित 33 केवी सब स्टेशन के डीजी सेट में मऊभंडार स्मेलटर प्लांट से लाकर अधिस्थापित किए गये टू एमवीए के डीजी सेट एवं नयी चिमनी का उद्घाटन किया. बताया गया कि इस डीजी सेट की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. सुरदा माइंस में अचानक बिजली गुल हो जाने की स्थिति में इस डीजी सेट का प्रयोग किया जाता है. आइसीसी यूनिट हेड श्याम सुंदर सेट्ठी ने बताया कि मऊंभडार स्मेलटर में दो डीजी था. इसमें एक इस डीजी सेट में लाया गया है. सीएमडी ने सभी से एक एकजुटता के साथ काम करने और संस्थान की प्रगति करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel