सुरदा माइंस के फोर शॉफ्ट के 10वें लेबल में रात्रि पाली में काम करने घुसे थे मुसाबनी. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की सुरदा माइंस में गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे फोर शॉफ्ट में गैस से पांच मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उनकी स्थिति को देखते हुए पांचों मजदूरों को मऊभंडार कंपनी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद स्थिति बेहतर होने पर पांचों को दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिन मजदूरों को अस्पताल में एडमिट किया गया उसमें पाथरगोड़ा गांव के रतन हेंब्रम, सुरदा गांव के अगस्त टुडू, बांकड़ा गांव के रोबिन मार्डी, लटिया के घासीराम महाली, पाथरगोड़ा के रत्न हेंब्रम शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो यह घटना सुरदा माइंस के फोर शॉफ्ट के 10वें लेबल में रात्रि पाली में घटी है. ब्लास्टिंग के बाद रात्रि पाली में पांचों मजदूर इस लेबल में साफ करने के लिए घुसे थे. इसी दौरान दम घुटने लगा, तो इन मजदूरों को माइंस से बाहर निकाला गया. फिलहाल इलाज के बाद मजदूरों की हालत ठीक बतायी जा रही है. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन मजदूरों के इलाज में सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है