23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पोटका के दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, 19 घर ध्वस्त

पोटका प्रखंड में आयी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

बोडडीह, चिरुगोड़ा, ढेंगाम में घर हुए ध्वस्त, विधायक ने बांटे तिरपाल

केप्सन : 29 हाता-9,10,11 स्थिति का देखने पहुंचे एवं तिरपाल बांटते विधायक संजीव सरदार.

प्रतिनिधि, पोटका

पोटका प्रखंड में आयी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे हरिणा पंचायत का बोडडीह गांव में एक दर्जन से अधिक कच्चे घर ध्वस्त हो गये. वहीं चिरुगोड़ा, ढेंगाम, नारदा में भी कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. ध्वस्त हुए घर से बेघर लोगों को हरिणा मुक्तेश्वरधाम हाइस्कूल में बनाये गये राहत शिविर में शरण दिया गया है.

पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करायें : संजीव सरदार

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. क्षतिग्रस्त घरों के परिवार के लिए तिरपाल मुहैया कराया. साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल राहत देने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया. विधायक ने राहत शिविर में ठहरे पीड़ितों को इस मुसीबत में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है. इस दौरान बीपीआरओ मनोज सिन्हा के अलावा हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू समेत झामुमो के नेता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

बोडडीह गांव मे भारी नुकसान, पुलिया की एप्रोच सड़क बही

मुसलाधार बारिश से गुड़रा नदी का पानी बोडडीह गांव में घुस गया. इससे दर्जनों घर कच्चे घर ध्वस्त हो गये. इसमें पूर्ण सरदार, गोपाल सरदार, गुरबारी सरदार, शशांक शेखर नायक, मीरु सरदार, गुरुचरण नायक, दीपक नायक, नकुल सरदार, बंधानी सरदार, धनपति नायक के घर शामिल हैं. वहीं चिरुगोड़ा के पांच, ढेंगाम के तीन और नारदा के एक घर के ध्वस्त होने की सूचना है. इधर, पोटका-बेगनाडीह मुख्य सड़क के बामनबासा नदी की पुलिया की एप्रोच सड़क बारिश में बह गयी है. इसके कारण सड़क से आवागमन ठप हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel