प्रतिनिधि, जादूगोड़ा
लगातार दो दिनों हो रही बारिश के कारण जादूगोड़ा में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. विशेषकर जादूगोड़ा कॉलोनी के ””””””””बी-टू क्वार्टर”””””””” और शिव मंदिर के आसपास का इलाके के घरों में पानी घुस गया है. कॉलोनी में घुटनों तक पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इधर, रविवार को दोपहर में बारिश थमने के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला. ‘बी2 क्वार्टर’ में फंसे लोगों खासकर बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला. जवानों ने बच्चों को कंधे पर बिठाकर जलभराव वाले क्षेत्र से बाहर निकाला. यूसिल के सुरक्षा अधिकारी महेश साहू ने बताया कि जिस क्षेत्र में पानी घुसा है, वहां नीचे के फ्लैटों में कोई नहीं रहता, सभी लोग ऊपरी मंजिल पर रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है