22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : खेलते समय सीने में लगी फुटबॉल, खिलाड़ी की मौत

घाटशिला के बुकाडीह में हुई घटना

घाटशिला. घाटशिला थाना की बनकाटी पंचायत स्थित नारायणपुर गांव के बुकाडीह टोला में रविवार को फुटबॉल का आयोजन हो रहा था. नारायणपुर गांव निवासी फुटबॉल खिलाड़ी विष्णु बेसरा (19) भी फुटबॉल खेल रहा था. इसी दौरान उसके सीने में फुटबॉल आकर लगी. वह बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा. आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़े. उसे उठाकर तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ हेना रानी ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इससे सभी हैरत में हैं. इसे लोग अजीबो-गरीब घटना के रूप में देख रहे हैं. चिकित्सक ने बताया कि वैसे तो सीने में चोट लगी है तो हार्टअटैक से ही मौत हो सकती है. जबतक शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. तबतक कुछ भी कहना मुश्किल है. मृतक के पिता शांखो बेसरा, मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, विमल मार्डी, राजेश हेंब्रम, मेघराय बेसरा, फकीर मार्डी, शांखो मुर्मू समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं फुटबॉल खिलाड़ी तथा परिजन उपस्थित मौके पर उपस्थित थे.

महुआ चुनने गयी वृद्धा को हाथी ने पटका, मौत

घाटशिला. जंगल में महुआ चुनने गयी वृद्धा की हाथी के हमले से मौत हो गयी. यह घटना रविवार सुबह झाड़ग्राम के नयाग्राम थाना के कांथी गांव में घटी. वन विभाग ने बताया मृतक महिला का नाम जलेश्वरी सिंह (71) है. वह नयाग्राम थाना के कांती गांव की निवासी थी. ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे जलेश्वरी घर के पास जंगल के किनारे महुआ इकट्ठा करने के लिए गयी थी. उसी समय वह एक हाथी से सामना हो गया. भागने की कोशिश करने में असफल रहने पर हाथी ने उसे सूंड से लपेटकर फेंक दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग से उठाकर नयाग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel