पटमदा. पटमदा स्थित बिड़रा प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है. बुधवार को लगातार बारिश से जर्जर छत से पानी का रिसाव हो रहा है. कमरे के अंदर बारिश का पानी टपक रहा है. छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है. खतरे की आशंका को देखते हुए कक्षा 1 से पांचवीं तक के 104 बच्चों को बरामदे में टीन शेड के नीचे फर्श पर पढ़ना पढ़ रहा है. विद्यालय की शिक्षिका अदिति विश्वास व सविता महतो ने बताया कि भवन के अंदर पानी भरने से बच्चों को बैठाना संभव नहीं है. छत से पानी टपकने से वहां जरूरी सामान को रखना मुश्किल हो गया है. भवन की मरम्मत या नये भवन के निर्माण के लिए स्कूल कमेटी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की. बावजूद आज तक कोई पहल नहीं हुआ. भवन का मरम्मत नहीं होने से खामियाजा गांव के गरीब बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.
अभिभावकों में आक्रोश:
बच्चों को शेड के नीचे पढ़ाने की सूचना जब अभिभावकों को मिली तो बुधवार को काफी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों में संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. उपमुखिया गोपाल गोराई व ग्राम प्रधान ने बच्चों की समस्याओं को देखते हुए बीइइओ व कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात की. अधिकारियों ने जानकारी दी कि विद्यालय भवन का निर्माण व मरम्मत के लिए सूची में सबसे ऊपर नाम इसी का है. विभाग से फंड मिलते ही काम शुरू कर किया जायेगा. अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूर्व में जमीन संबंधित विवाद के कारण नये भवन के लिए आया फंड को लौटाना पड़ा. मौके पर उपमुखिया ने बताया कि अगर शीघ्र ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी तो बरसात के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए कक्षा का संचालन बंद भी करना पड़ सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है