बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के दारीसोल स्थित पुरनाडीही काजू जंगल में 2 जंगली हाथियों के आने पर वन विभाग ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया है. दारीसोल सड़क पर सावधानी पूर्वक यातायात करने के लिए कहा गया. विभाग की अपील है कि मोबाइल से हाथी की तस्वीर लेने के लिये उनके पास न जाएं. साथ ही जंगल में सूखी लकड़ी और पत्ते बीनने जैसे कार्यों से फिलहाल दूर रहें. हाथियों को परेशान ना करें और यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें. ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथियों के आगमन होने पर वन विभाग को सूचित करने का दिशा-निर्देश भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है