धालभूमगढ़. बहादुर सोरेन के नेतृत्व में गुरुवार को वन अधिकार समिति के पदाधिकारियों ने 35 वन पट्टा दावा फाइल सीओ को जमा किया. बांगरकोला, देडांग, काशीडीह, शीलपहाड़ी एवं हरिनदुकड़ी के वनपट्टा के दावेदारों के कागजात इसमें शामिल है. श्री सोरेन ने कहा 28 जून को एसडीओ को सभी दावा फाइल जमा किया गया था. जिसे जांच के लिए सीओ के पास भेजा गया था. 15 जुलाई को सीओ ने वन अधिकार समिति के पदाधिकारी के साथ बैठ कर त्रुटियों पर चर्चा की. सभी दावा फाइल में सुधार के लिए समितियों को वापस लौटा दिया था. कहा कि वन अधिकार समितियों द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से सभी दावा फाइल की त्रुटियों को सुधार कर सीओ को सौंपा गया. कहा कि अंचल व वन विभाग की उदासीनता से कई दावेदार वनपट्टा से वंचित हैं. कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें वन पट्टा नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है