पटमदा.
साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा में शुक्रवार को छात्र परिषद का गठन व “वन महोत्सव” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शशि निलिमा डुंगडुंग, विशिष्ट अतिथि दलमा रेंजर दिनेश चंद्र, भाजपा प्रदेश जिला मंत्री विजय तिवारी, विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा व प्राचार्य अरुण सिंह ने किया. इस मौके पर स्कूल में पौधरोपण किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि पेड़-पौधे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धरती पर सभी जीव जंतुओं के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. इस दौरान विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान और उप कप्तान के साथ विभिन्न क्लबों जैसे- खेल कप्तान, अनुशासन कप्तान, पठन – पाठन कप्तान के सदस्यों का चयन किया गया.इसमें शिवाजी सदन- लिटरली कप्तान श्रेया चंद, खेल कप्तान अमरेन्द्र महतो, सांस्कृतिक कप्तान आकाश गोराई, अनुशासन कप्तान में प्रत्यूष दास का चयन हुआ.प्रताप सदन : लिटरली कप्तान संजना कुमारी, खेल कप्तान कृष्ण प्रसाद महतो, सांस्कृतिक कप्तान स्नेहा रावत, अनुशासन कप्तान पूर्णिमा महतो, सुभाष सदन : लिटरली कप्तान अभय चक्रवर्ती, खेल कप्तान अंकित तिर्की, सांस्कृतिक कप्तान स्नेहा गोराई, अनुशासन कप्तान गुड़िया कुमारी बनी.पटेल सदन : लिटरली कप्तान रागिनी कुमारी, खेल कप्तान परनतेश कुमार,सांस्कृतिक कप्तान कोयल कुंभकार, अनुशासन कप्तान जयदीप पाठक को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है