26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मुसाबनी माइंस के पूर्व कर्मियों को वेलफेयर फंड का मिलेगा बकाया : अखिलेश्वर सिंह

माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में नेताओं ने की बैठक

मुसाबनी. मुसाबनी माइंस मजदूर यूनियन कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे, यूनियन के महासचिव कालटू सनत चक्रवर्ती ने पूर्व कर्मियों के साथ बैठक की. अखिलेश्वर सिंह ने मुसाबनी खान समूह के वर्कर्स वेलफेयर फंड स्कीम 1986 के तहत बकाया फंड लाभार्थियों में बांटने को लेकर आवेदन पत्र के संबंध में जानकारी दी. कहा कि यूनियन के प्रयास से पूर्व कर्मचारियों का वेलफेयर फंड का बकाया मिलेगा. इसके लिए कंपनी प्रबंधन को एएलसी चाईबासा ने आदेश दिया है. कंपनी प्रबंधन पूर्व कर्मियों के बीच फंड का वितरण करेगा. इसके लिए आवेदन फाॅर्म उपलब्ध कराया जायेगा. फॉर्म को भरकर जमा करने पर कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को वेलफेयर फंड की बकाया राशि मिलेगी. बैठक के बाद यूनियन नेताओं के नेतृत्व में पूर्व मजदूर यूनियन कार्यालय से पैदल मार्च कर कंसंट्रेटर संयंत्र कार्यालय पहुंचे. वार्ता के बाद पूर्व मजदूरों के बीच फाॅर्म का वितरण किया गया. मौके पर शमशेर खान, पीटर दास, शंकर सिंह, पूर्ण चंद भकत, बीसी महतो, प्रभु नारायण सिंह, उमापदो मदीना, शत्रुघ्न प्रसाद, मकरा पातर समेत बड़ी संख्या में कंपनी के पूर्व मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel