गालूडीह. गालूडीह के उलदा स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में 13 अप्रैल से तृतीय स्थापना दिवस समारोह शुरू होगा. शनिवार को मंदिर सज धजकर तैयार हो गया है. कथा वाचन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है. वहीं मंदिर के चारों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. कलश को रंगकर तैयार कर लिया गया है. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठान चलेगा. प्रत्येक दिन शाम चार बजे से सात बजे तक नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होगा. जम्मू से पधार रहे जाने माने कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुख से कथा वाचन होगा. 13 अप्रैल को 3001 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी. मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी. वहीं 19 अप्रैल को माता की चौकी विशेष आकर्षण होगा. देश-विदेश में रह रहे मां भगवती के श्रद्धालुओं के लिए कथा का सीधा प्रसारण दिव्यलोक चैनल पर किया जायेगा. पुजारी राहुल शास्त्री ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के दौरान मंदिर में नौ दिन विशेष पूजा की जायेगी. भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी. मंदिर के संस्थापक राज किशोर साहू समेत कमेटी के सदस्य तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
इस प्रकार होगा धार्मिक अनुष्ठान
13 अप्रैल को कलश यात्रा और कथा वाचन, 14 को श्रीमद भागवत कथा, 15 को श्रीमद् देवी भागवत कथा, 16 को रामावतार एवं कथा वाचन, 17 को कृष्णावतार एवं कथा वाचन, 18 को कन्या पूजन एवं कथा वाचन, 19 को दुर्गावतार एवं कथा वाचन, 20 को श्रीमद देवी भागवत कथा, 21 को पूर्णाहुति एवं कथा वाचन, 21 को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं 19 अप्रैल को माता की चौकी रात 9 बजे से 11 बजे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है