मुसाबनी.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को मुसाबनी प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में दो योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने गोहला पंचायत के फूलझड़ी गांव में 1500 फीट पीसीसी सड़क और बाकड़ा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कोषाध्यक्ष पालू माझी, वकील हेंब्रम, गोहला पंचायत के मुखिया प्रभात हांसदा, हरिपद भगत, झामुमो नेता संजीवन पातर, गणेश टुडू, मो. सुल्तान अंसारी, शेख सलीम, अमन मुर्मू, सुनील माहली आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है