गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े मामले की जांच जारी है. सोमवार को एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला इंस्पेक्टर वंश नारायण सिंह और बीडीओ यूनिका शर्मा दलबल के साथ हेंदलजुड़ी पंचायत भवन पहुंचे. उन्होंने वीएलइ रमेश मुर्मू से योजना में गड़बड़ी की जानकारी ली. वीएलइ रमेश मुर्मू ने बताया कि उन्होंने लाभुकों से दस्तावेज लेकर कंप्यूटर में इंट्री की थी. सारा दस्तावेज तत्कालीन पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी पोद्दार के पास जमा कर दिया था. इसके बाद गड़बड़ी कब और कैसे हुई, मुझे नहीं पता. मालूम हो कि 9 जुलाई, 2025 को गालूडीह थाना में मंईयां सम्मान योजना का लाभ फर्जी तरीके से लेने पर 172 अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर और बिहार के किशनगंज जिले की रहने वाली हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा ने हेंदलजुड़ी के पंचायत सचिव को मामला दर्ज कराने को कहा था. 172 महिलाओं के खिलाफ बीडीओ के आदेश पर गालूडीह थाना में हेंदलजुड़ी के वर्तमान पंचायत सचिव मंगल टुडू के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन और दस्तावेज की तीन स्तर पर जांच होती है. इसके बाद इंट्री होती है. पहला वीएलई, दूसरा पंचायत सचिव और तीसरा बीडीओ, तब जिला जाता है. इसके बाद स्वीकृति मिलने पर लाभुक के खाते में पैसा आता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है