23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गंगा नारायण सिंह की जयंती 25 को, 500 बाइकों के साथ रैली निकालेगा भूमिज युवा मंच

ढेंगाम से निकलेगी रैली, विधायक संजीव सरदार झंडा दिखाकर करेंगे रवाना

पोटका. भूमिज विद्रोह (चुआड़ विद्रोह) के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती 25 अप्रैल को आदिवासी भूमिज युवा मंच की ओर से मनायी जायेगी. इस अवसर पर युवा मंच की ओर से सुबह 08:00 बजे 500 बाइकों के साथ ढेंगाम से पोटका तक विशाल रैली निकाली जायेगी. इस रैली में एक हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी आदिवासी भूमिज युवा मंच, पोटका के संयोजक मनोरंजन सरदार एवं संजय सरदार ने शनिवार को तेंतला रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि गंगा नारायण सिंह 1832-33 भूमिज विद्रोह के महानायक थे. उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के संदेश और जल, जंगल और जमीन की रक्षा के संदेश के साथ 25 अप्रैल को ढेंगाम गांव से सुबह 08:00 बजे विशाल रैली निकाली जायेगी. इसमें 500 बाइकों के साथ एक हजार महिला पुरुष पारंपरिक ड्रेस, झंडा और बैनर के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भूमिज समाज के युवाओं से अपील की गयी है. इस मौके पर मुखिया असीत सरदार, मुखिया कालीपदो सरदार, पूर्व मुखिया चंका सरदार, फूलचांद सरदार, भरत सरदार, गोपीनाथ सरदार, बिरेंद्र सरदार, उपेन सरदार, मनोहर सरदार, मोनिका सिंह, रतन सरदार आदि उपस्थित थे.

विधायक संजीव सरदार झंडा दिखाकर करेंगे रवाना

मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार रैली को सुबह 08:00 बजे झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. रैली सुबह 08:20 बजे हरिणा स्थित मागाड़ बुरु दिशुम जायराथान में पूजा करेगी. वहां से कोवाली होते हुए 09:00 बजे कैरासाई पहुंचेगी. यहां ग्राम सभा होगी. इस मौके पर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद रैली चाकड़ी मोड़ होते हुए 10:00 बजे हल्दीपोखर पहुंचेगी. यहां भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:10 बजे रोलाघुटू पहुंचेगी. दोपहर 12:00 बजे खाड़ियासाई स्थित गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel