24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला के मजदूर की कर्नाटक में मौत, मंत्री की पहल पर शव पहुंचा पैतृक गांव

रोजगार की तलाश में परदेस गये प्रकाश मानकी की 22 मार्च को हो गयी मौत, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन

घाटशिला. घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की भादुआ पंचायत के छोटाजमुना निवासी 22 वर्षीय प्रकाश मानकी की 22 मार्च को कर्नाटक में मौत हो गयी थी. वह वहां मजदूरी करने गया था. मृतक के पिता शशि मानकी ने मंत्री रामदास सोरेन से अपने पुत्र के शव को घर लाने की गुहार लगायी थी. इस पर मंत्री रामदास सोरेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. मंत्री की पहल पर मजदूर का शव बुधवार को हवाई मार्ग से रांची लाया गया और फिर पैतृक गांव घाटशिला के छोटाजमुना पहुंचाया गया.

विधायक प्रतिनिधि ने दी सांत्वना, मिलेगा सरकारी लाभ

मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भक्त एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रवासी मजदूरों से संबंधित सरकारी योजनाओं के तहत परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. प्रकाश मानकी की बहन शेफाली मानकी की शादी तय हो चुकी है, जिसके लिए मंत्री रामदास सोरेन ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

दूसरे राज्यों में मजदूरों का पलायन जारी

रोजगार की तलाश में लगातार घाटशिला अनुमंडल से मजदूरों का पलायन अन्य प्रदेशों में हो रहा है. अन्य राज्यों में अब तक कई मजदूर दुर्घटनाओं समेत अन्य कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं. अधिकतर मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण तक नहीं है, जिससे किसी घटना की स्थिति में उनके परिजनों को सरकारी लाभ नहीं मिल पाता. मौके पर दाशमत सोरेन, सुशील मार्डी, सुरेंद्र नाथ सोरेन, गोपीनाथ टुडू, जयपाल मुर्मू, अजय नमता, बाबू मानकी, अमलांदु दास, विश्वनाथ मानकी, लालू मानकी, हीरालाल मानकी, सूरज मुंडा, गोवर्धन मुंडा, बबीना मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel