26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला रतन स्वीट्स के कारीगर की मौत, होटल मालिक पर इलाज नहीं कराने का आरोप, परिजनों ने कहा- न एंबुलेंस बुलायी, न डॉक्टर के पास ले गये

चार वर्षों से कर रहा था काम, परिजनों ने मांगा मुआवजा, जांच कर रही पुलिस, बिहार के नालंदा का निवासी था, फिलहाल गोविंदपुर (जमशेदपुर) में रह रहा था

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित रतन स्वीट्स के एक कारीगर की गुरुवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिलांतर्गत कतरी सराय थाना क्षेत्र के कटवाना गांव निवासी 28 वर्षीय छोटू कुमार चौधरी के रूप में हुई. घटना के वक्त छोटू दुकान में था. परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी होटल मालिक ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. उसकी दुकान में मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, छोटू कुमार चौधरी पिछले चार वर्षों से रतन स्वीट्स में काम कर रहा था. वह जमशेदपुर के गोविंदपुर में अपने भाई जितेंद्र चौधरी के साथ रह रहा था. गुरुवार की सुबह छोटू की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. सूचना पाकर परिजन पहुंचे, तो वह बेसुध पड़ा था. इसके बाद शाम को छोटू को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ मीरा मुर्मू ने मृत घोषित कर दिया.

मां व अविवाहित बहन की देखभाल करता था छोटू

भाई जितेंद्र चौधरी ने बताया कि छोटू पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. घर में मां कांति देवी और अविवाहित एक बहन है. उनकी देखभाल वही करता था. भाई ने होटल मालिक पर आरोप लगाया कि न एंबुलेंस बुलायी, ना डॉक्टर के पास ले गये.

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, कांग्रेस के मनरेगा विभाग के जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी और आजसू के जिला सचिव संतोष सिंह अस्पताल पहुंचे. परिजनों से बात की. नेताओं ने होटल मालिक और मृतक के परिवार से मुआवजा को लेकर बातचीत की. पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. रतन स्वीट्स दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके. परिजनों का कहना था कि समय पर इलाज मिलता, तो छोटू की जान बच सकती थी.

परिजनों ने अस्पताल नहीं ले जाने दिया

रात लगभग 12 बजे छोटू को पेट दर्द हुआ. मैंने गैस की दवा मंगाकर दी. तेल मालिश करने इसके बाद उसे आराम लगा. वह सो गया. सुबह फिर पेट दर्द हो रहा था. उसे अस्पताल लाने का तैयारी में थे, लेकिन परिजनों ने नहीं ले जाने दिया. अस्पताल ले गये, तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

– किशोर सेन, होटल मालिक, घाटशिला

————-

थाने में होटल मालिक, पुत्र समेत 11 लोगों के खिलाफ शिकायत

मृतक छोटू कुमार की मौत मामले में उनके भाई जितेंद्र चौधरी ने घाटशिला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है. उन्होंने होटल मालिक किशोर कुमार सेन, उनके बेटे अभिनीत कुमार सेन समेत 9 कर्मियों पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel