गालूडीह. गालूडीह के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के दो दिवसीय स्कूली सहयोग कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. इस दौरान बीएड सत्र 2024- 26 के विद्यार्थियों ने जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय घाटशिला में विद्यार्थियों के बीच जलवायु परिवर्तन विषय पर क्विज आयोजित की.
प्राध्यापिका अपर्णा भकत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाया. 13 को क्विज प्रतियोगिता एवं 14 मई को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विशाल भकत को प्रथम पुरस्कार, लखी महतो को द्वितीय और निशान दास को तृतीय पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है