मुसाबनी. एचसीएल की केंदाडीह माइंस की लीज नवीकरण से संबंधित ग्रामों में 413.477 हेक्टेयर भूमि, जो वनभूमि के अंतर्गत है. इन 12 राजस्व ग्रामों में 18 से 26 मार्च तक ग्रामसभा होगी. यह निर्देश सीओ द्वारा जारी किया गया है. सभी 12 राजस्व ग्रामों के ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा से संबंधित पत्र सीओ द्वारा दिया गया है. तेरंगा गांव में 19 मार्च को ग्राम सभा होगी. सोमवार को तेरंगा टोला प्रधान शिवराज सोरेन, सुभाष लोहार, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष देवाराम किस्कू एवं उत्तम नारायण देव के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सीओ ऋषिकेश मरांडी से मिला. ग्रामीणों ने कहा कि 19 मार्च को तेरंगा में ग्रामसभा आयोजन से संबंधित पत्र को नहीं लेने तथा पिछले तीन माह से केदाडीह माइंस के लिए ग्रामसभा के संबंध में हो रही बैठकों की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का एकमात्र साधन केंदाडीह माइंस है, जो पिछले 20 माह से अधिक समय से बंद है. इससे क्षेत्र के लोगों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा का आयोजन हो, ताकि ग्रामसभा में ग्रामीण अपनी बातों को रख सकें. सीओ ने कहा यदि ग्राम प्रधान ग्रामसभा आयोजन के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं, तो ग्रामीण आवेदन दें. ग्राम सभा को वन अधिकार समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित करायी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में मितेश चंद्र हांसदा, शैलेन सोरेन, बबलू टुडू, समीर सोरेन, अनंत सोरेन, कृष्णा पातर, हरिश्चंद्र महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है