पटमदा. बुद्धिजीवी मंच पटमदा ने शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ भवन बेलटांड़ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि शिक्षा में पटमदा की निरंतर प्रगति देखने को मिल रही है. यहां के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल दर्जा हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासित व समर्पित ढंग से पढ़ाई करने की जरूरत है, जिससे सफलता मिलेगी. जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, थाना प्रभारी करमपाल भगत, समाजसेवी हाराधन महतो व जगदीश प्रसाद मंडल, इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हो चुके पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 40 से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता हासिल कर चुकी बोड़ाम की अर्पिता महतो, इंटर में टॉपर रह चुके व बीएचयू में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र मनोज महतो और जेईई मेंस में सफल पटमदा के उत्तम कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है