मुसाबनी.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट हेमंती पातर का चयन भारत सरकार के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम-2025-26 से रूस यात्रा के लिए हुआ है. उक्त कार्यक्रम के तहत पूरे देश से छह एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है. झारखंड-बिहार से हेमंती एकमात्र कैडेट हैं. हेमंती पातर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में बीएससी बॉटनी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. रूस यात्रा के लिए चयनित हेमंती पातर वर्तमान में नयी दिल्ली में एक सप्ताह का प्रशिक्षण ले रही है. हेमंती 31 मई की सुबह रूस के लिए प्रस्थान करेगी. वह 1 से 8 जून तक रूस के कजान शहर में आयोजित समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है हेमंती
ज्ञात हो कि हेमंती पातर नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. हेमंती की उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय परिवार में खुशी है. हेमंती ने कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर सम्मान अर्जित किया है. हेमंती के पिता दिनेश पातर मुसाबनी में वाहन चालक का काम करते हैं, जबकि मां बेबी रानी पातर गृहिणी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है