24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मंईयां की राशि से होली के बाजारों में रौनक, रंग-गुलाल से सजीं दुकानें

घाटशिला में हर्बल गुलाल को ज्यादा पसंद कर रहे लोग, नयी डिजाइन के चश्मा, नकली बाल, मास्क और पिचकारी खरीद रहे बच्चे

घाटशिला. मंईयां सम्मान योजना से खातों में एक मुश्त 7500 रुपये आने से होली पर्व पर खास उत्साह है. बाजारों में रौनक हैं. चौक-चौराहों पर रंग, गुलाल, पिचकारी, अबीर की दुकानें सज गयी हैं. होली से जुड़ी सामग्री की बिक्री हो रही है. खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया है. घाटशिला के मुख्य बाजार आदि स्थानों पर दुकानदारों ने होली की सामग्री सजा रखी है. वहीं मऊभंडार चौक व बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. बच्चों से लेकर बड़े तक पिचकारी, हर्बल गुलाल और होली के अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे हैं.

दुकानदार मनोज चौधरी ने बताया कि लोग हर्बल गुलाल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि बच्चों के लिए नयी डिजाइन के चश्मा, नकली बाल, मास्क और पिचकारियां आकर्षण का केंद्र हैं. होली के रंगों में सराबोर होने के लिए घाटशिला, मऊभंडार, गालूडीह के लोग पूरी तरह तैयार हैं. लोग एक-दूसरे को रंगने और खुशियों में डूबने की तैयारियों में जुट गये हैं.

होली का बाजार

बंदूक पिचकारी : ₹100 से ₹300

बॉटल पिचकारी : ₹40 से ₹100

पाइप पिचकारी : ₹40 से ₹400

गुलाल : ₹20 से ₹80

हर्बल रंग : ₹10 से ₹50

नकली बाल : ₹150 से ₹250

बच्चों का चश्मा : ₹30 से ₹50

मास्क : ₹40 से ₹80

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel