पटमदा.
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को बोड़ाम के खोखरो गांव में एक केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहद संग्रहण, मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग की प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इसके अलावा आदिम जनजाति परिवारों को शहद एकत्रीकरण के लिए आवश्यक उपकरण भी वितरित किये, ताकि उनके कार्य को सुगम बनाया जा सके. वन-धन योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों को स्थायी आजीविका प्रदान करना और उनके उत्पादों को बेहतर बाजार में उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि शहद संग्रह कर सबर समुदाय के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे. उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. मौके पर आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ कीकू महतो एवं जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है