घाटशिला.
मऊभंडार स्थित एचसीएल आइसीसी कारखाने के पुनरुद्धार को लेकर फिर उम्मीद जगी है. रविवार को मऊभंडार यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि 27 मई को ‘मेक इन इंडिया’ की टीम मऊभंडार पहुंचेगी और कारखाने का निरीक्षण करेगी. उन्होंने कारखाना पुनः शुरू होने की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया. कहा कि एचसीएल-आइसीसी कंपनी के सीएमडी संजीव कुमार सिंह इस क्षेत्र का कई बार दौरा कर चुके हैं और कारखाना संचालन को लेकर प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में डीपीआर तैयार करने का भी प्रस्ताव सामने आया है. मऊभंडार क्षेत्र के आसपास की खदानें जैसे सुरदा, केंदाडीह, चापड़ी और रखामाइंस खुलने के कगार पर हैं. कुछ को पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है और जैसे ही बाकी खदानों को स्वीकृति मिलेगी, अयस्क निकालने का कार्य शुरू हो जायेगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. महासचिव ने स्पष्ट किया कि मऊभंडार का एचसीएल कारखाना अंग्रेजी शासनकाल से वर्ष 1932 से संचालित रहा है. वर्तमान में यह जरूर बंद है, पर स्थायी रूप से नहीं. यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने आश्वस्त किया कि इंतजार कीजिए निश्चित रूप से कंपनी खुलेगी और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. जो लोग भ्रम में हैं कि यह कारखाना नहीं खुलेगा, उनका भ्रम जल्द ही दूर होगा. मौके पर एनके राय, काशु हांसदा, संजय सिंह, विद्युत मजूमदार, अरिंदम मुखर्जी, महमूद अली समेत कई सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है