24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ईंट की कीमत बढ़ने से अबुआ आवास बनाना हुआ मुश्किल

नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला में ग्रामीण व अबुआ आवास के लाभुकों की बैठक, प्रशासन से ईंट भट्ठा मालिकों संग बैठक कर कीमत पर अंकुश लगाने की मांग, ग्रामीणों ने कहा- दो जुलाई तक निर्णय नहीं हुआ, तो तीन को आंदोलन करेंगे

धालभूमगढ़. ईंट की कीमत में वृद्धि के विरोध में सोमवार को नरसिंहगढ़ दुर्गा मेला में ग्रामीण और अबुआ आवास के लाभुकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंसस सह प्रखंड उद्योग स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने की. उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से लगातार ईंट के दाम में वृद्धि हो रही है. इसके कारण अबुआ आवास के लाभुक समय पर आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. अधिकतर राशि ईंट की खरीदारी में चली जाती है. मनमानी ढंग से ईंट के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रखंड स्तर पर कई बार सूचना व आवेदन दिया, लेकिन प्रशासन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया. दो दिनों में प्रखंड प्रशासन ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक कर मूल्य निर्धारण करे, अन्यथा 3 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.

फिलहाल प्रति ईंट 13 रुपये कीमत

बताया गया कि फिलहाल प्रति ईंट 13 रुपये कीमत है. भट्ठा मालिकों का कहना है कि थोड़े दिनों में प्रति ईंट 15 रुपये हो जायेगी. अबुआ आवास के लाभुकों का बजट गड़बड़ा रहा है. वे समय पर आवास का निर्माण पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें प्रशासन का कोपभाजन बनना पड़ रहा है.

मौके पर प्रदीप राय, समीर धवल देव, पुष्पा दास, बालेश्वरी दास, नमिता मान्ना, जोशना धवल देव, सनका नामता, आरती नामता, सुजीता नामाता, सुमित्रा नमता, ललिता कालिंदी, संध्या बारीक, रंजू मन्ना, उषा नमता, गीता री, स्नेह लता मिश्रा समेत महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel