घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की उत्तरी मऊभंडार पंचायत स्थित कुतलुडीह निवासी गोपेश्वरी करुआ अपने पति स्वर्गीय श्याम करुआ के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. वह बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ यूनिका शर्मा से मिली. गोपेश्वरी करुआ ने बताया कि उनके पति श्याम करुआ पान की दुकान चलाते थे. उनका निधन 4 जनवरी, 2024 को हुआ था. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया था. इसके बावजूद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ. महिला का आरोप है कि उत्तरी मऊभंडार पंचायत सचिव उन्हें धरमबहाल पंचायत कार्यालय भेजते रहे, जबकि धरमबहाल के पंचायत सचिव उन्हें वापस लौटने की सलाह देते रहे. वह तीन माह से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है. बीडीओ ने महिला की बात सुनकर और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साहू से मिलाया. अधिकारियों ने भरोसा दिया कि जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है