21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : स्कूल में पढ़ाई के दौरान आया तेज बुखार, इलाज के दौरान मौत

झाड़ग्राम. मानिकपाड़ा विवेकानंद विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र था सुमन

घाटशिला. झाड़ग्राम ब्लॉक के मानिकपाड़ा में एक आवासीय स्कूल के छात्र सुमन हांसदा(14) की बुखार से मौत का मामला प्रकाश में आया है. वह बिनपुर थाना क्षेत्र के एड़गोड़ा अंचल के निश्चिंतपुर गांव का रहने वाला था.वह मानिकपाड़ा विवेकानंद विद्यालय में 8वीं का छात्र था. स्कूल के छात्रावास में ही रहता था. शुक्रवार को क्लास के दौरान उसे तेज बुखार आ गया और वह बीमार पड़ गया. उसे मानिकपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दवा दी. स्कूल से लौटने के बाद सुमन ने मिड-डे मील खाया और फिर छात्रावास में जाकर सो गया. शाम को बुखार बढ़ने पर उसे मानिकपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्कूल प्रशासन ने रात में ही उसे झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. लेकिन रात 11:30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शनिवार को झाड़ग्राम जिला पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया देर से जानकारी देने का आरोप इधर, खबर मिलते ही सुमन के पिता चैतन हांसदा अस्पताल पहुंचे. परिजनों की मौजूदगी में सुमन को झाड़ग्राम मेडिकल में भर्ती कराया गया था. सुमन के पिता चैतन हांसदा ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने पहले उनके बेटे की बीमारी की जानकारी नहीं दी, बाद में उन्हें इसके बारे में पता चला. अपने इकलौते बेटे की मौत से वह पूरी तरह टूट चुके हैं. सुमन कक्षा 7 से मानिकपाड़ा के इस माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहा था और छात्रावास में रहता था. वह स्कूल की फुटबॉल टीम का भी सदस्य था. कोट एक स्वस्थ छात्र अचानक बीमार पड़ गया. स्कूल और छात्रावास प्रशासन ने हर संभव कोशिश की. यह बेहद दु:खद घटना है. -शक्ति भूषण गंगोपाध्याय, झाड़ग्राम जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel