चाकुलिया.
चाकुलिया के शिल्पी महल परिसर में मंगलवार की रात झारखंड बंगभाषी प्रचार समिति और शिल्पी महल क्लब ने रबींद्र संगीत व नजरुल गीति संध्या का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती व विशिष्ट अतिथि तापस चटर्जी ने रबींद्रनाथ ठाकुर और कवि नजरुल इस्लाम की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया.छात्राओं ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी
मौके पर विधायक ने कहा कि बांग्ला भाषा के उत्थान के लिए हमेशा से प्रयासरत हूं. कमेटी की मांग थी कि झारखंड के स्कूलों में बांग्ला माध्यम की पढ़ाई शुरू हो. विधानसभा में इस मुद्दे को रखूंगा, ताकि राज्य के सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई हो सके. कार्यक्रम में घाटशिला के गौरी कुंज टीम के कलाकारों व शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी. मौके पर अध्यक्ष रविंद्र नाथ विश्वास, सचिव अमित राय, कोषाध्यक्ष तपन पानी, मनिंद्र नाथ पालित, मनिंद्र नाथ पाल, अनूप मोहंती, दिलीप दास, रवि दास, दीप चक्रवर्ती, दिवाकर घटवारी, गौतम दास, देवाशीष दास, बुलबुल मंडल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है