23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में सुबह में शौच को निकले ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला, चार घंटे घायल अवस्था में पड़ा रहा, एंबुलेंस नहीं मिली

निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल, परिजन बोले- समय पर एंबुलेंस मिलती, तो जान बच जाती

गुड़ाबांदा . गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित माछभंडार गांव के पांडरासोल टोला में मंगलवार सुबह जंगली हाथी के हमले में पांडरासोल निवासी हाड़ीराम मुर्मू (40) की मौत हो गयी. वह सुबह शौच के लिए जंगल की ओर निकला था. घर से एक किमी दूर टहलते हुए अचानक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. तत्पश्चात आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद हाथी भाग गया. लेकिन तब तक हाड़ीराम गंभीर रूप से घायल हो चुका था.

परिजनों का आरोप- चार घंटे तक नहीं आयी एंबुलेंस, निजी वाहन से ले गये अस्पताल

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उनकी पत्नी चूड़ामनी मुर्मू जंगल की तरफ गयी, तब उसे पता चला कि उनसे पति पर हाथी ने हमला किया है. बाद में ग्रामीणों ने हाड़ीराम को किसी तरह उसके घर पहुंचाया और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन चार घंटे तक एंबुलेंस नहीं आयी. तब परिजन हाड़ीराम को निजी वाहन से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना था कि अगर समय पर एंबुलेंस मिलती और अस्पताल पहुंचाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी. हाड़ीराम की मौत से परिवार में गहरा शोक है. हादसे बाद से पत्नी और दो बेटे, एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.

वन विभाग की टीम पहुंची, तत्काल 25 हजार मुआवजा राशि दी

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, टीम के देर से पहुंचने पर ग्रामीण नाराज थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल मुआवजा राशि दी. वनरक्षी भीम सोरेन ने बताया कि मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

सूचना पर मंत्री के प्रतिनिधि पहुंचे, बेटी का कस्तूरबा में होगा नामांकन

हाथी के हमले से मौत की सूचना पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आदेश पर उनके प्रतिनिधि जगदीश भकत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने मृतक की पत्नी चूड़ामनी मुर्मू से कहा कि जल्द ही चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जायेगा. साथ ही मृतक की बेटी का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा. जगदीश भकत ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से जो भी मुआवजा मिलेगा, उसे जल्द दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. मृतक के परिजन दुलारी मुर्मू, शाकरो मुर्मू और छीता मुर्मू ने चिंता जतायी कि तीन बच्चों की परवरिश के लिए अब उन्हें कौन सहायता देगा.

लुगाहारा में पहुंचे दो जंगली हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया

बरसोल के लुगाहारा स्थित साल जंगल में दो जंगली हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग ने आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क किया है. विभाग की ओर से कहा गया कि मोबाइल से हाथियों की तस्वीर लेने के लिए सामने न जाएं. यातायात के लिए जंगली रास्तों का इस्तेमाल न करें. अपील की गयी है कि गांव की ओर जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करें. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंच कर हाथी के विचरण पर नजर रखी हुई है. हाथियों ने खेत में लगी सब्जियों के छोटे-छोटे पौधों को कुचल दिया है. इससे किसान राजू महतो, गुनाधर महतो, अजय महतो को काफी नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel