–
11जी 12-
प्रतिनिधि,घाटशिलाघाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो बेड का डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो गया है. इससे किडनी रोग से जूझ रहे मरीजों का नि:शुल्क इलाज हो सकेगा. हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित इस डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 14 जुलाई को होगा, जिसमें राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, घाटशिला अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय चिकित्सक उपस्थित होंगे. फाउंडेशन द्वारा नियुक्त चिकित्सक केएनएम आजमी ने बताया कि सेंटर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यहां पर मरीजों को पूर्णत: नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जायेगी. बताया कि निजी डायलिसिस सेंटरों में एक सत्र का खर्च 1500 से 2000 रुपये तक होता है, जबकि हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित इस केंद्र में मरीजों से शुल्क नहीं लिया जायेगा. सेंटर में दो बेड की तत्काल सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए सभी आवश्यक मशीनें, दवाइयां और संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं. सेवा के लिए किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन बरनवाल, दो टेक्नीशियन, एक वार्ड असिस्टेंट और एक हाउसकीपर की तैनाती की गयी है. अब तक लगभग 5 मरीजों का निबंधन किया जा चुका है. पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को सम्पन्न होगा और यह सुविधा स्थानीय मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है