घाटशिला.
घाटशिला के बड़ाजुड़ी आदिवासी टोला में शनिवार को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने 42 लाख की लागत से निर्मित आदिवासी कला संस्कृति भवन का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि बड़ाजुड़ी के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गयी है. यह भवन आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रमुख सुशीला टुडू, दुर्गा चरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, छाया रानी साव, खुदीराम हांसदा सहित कमेटी के सदस्य और ग्रामीण शामिल थे. मार्केट कॉम्प्लेक्स में कौशल विकास केंद्र का आज मंत्री करेंगे उद्घाटनघाटशिला स्थित जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स में नवस्थापित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन रविवार को स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा हुआ. शनिवार को आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी द्वारा निरीक्षण भी किया गया. मौके पर बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ निशांत अंबर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है