22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भूमिजों की सामाजिक व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी बढ़ायें

तेंतला में आदिवासी भूमिज युवा मंच की बैठक आयोजित

हाता. पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत भवन में रविवार को आदिवासी भूमिज युवा मंच के बैनर तले पंचायत स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार ने की. बैठक में भूमिज सामाजिक व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान तेंतला, तिरिलडीह, तुड़ी, गितीलता व बड़ा बांदुआ से लगभग डेढ़ सौ लोग पहुंचे. इन्होंने अपने गांव की सामाजिक व्यवस्था की जानकारी दी. सभी ने सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि आनेवाले दिनों में भूमिज समाज के लोग अपने बच्चों के नाम भूमिज विधि से रखते हुए सरनेम में केवल भूमिज ही लिखेंगे. मंच ने कहा कि भूमिज जाति, भूमिज भाषा और सरना धर्म आदिवासी का उल्लेख करेंगे. यहां लिये गये निर्णय को गांव में रखेंगे. प्रत्यके गांव में टीम बनायी गयी बैठक में प्रत्येक गांव से दस-दस सदस्यों की टीम बनायी गयी. जो सामाजिक सेवा में हमेशा सक्रिय रहेगी. मौके पर शत्रुघ्न सरदार ने कहा कि हमें अपनी एकता अपने घर से शुरू करना है. इसके बाद गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य तक ले जाना है. आदिवासी भूमिज युवा मंच द्वारा जमीनी स्तर से सामाजिक व्यवस्था में युवाओं की भागीदारी पर कार्यक्रम चलाना सराहनीय है. बैठक में हिमांशु सिंह, सुनील सिंह सरदार, विष्णु सिंह, शंकर भूमिज, बुद्धेश्वर सरदार, हरिपदो सरदार, मालती भूमिज, नरेश सिंह, मोनिका सिंह, कमला सिंह, नेहा सिंह, सेफाली सरदार, अमला सरदार, श्रृला सरदार, संतोष सिंह, अनीता सरदार, सेवती सरदार, सावित्री सरदार, चंपा बाहा सरदार, जोतिका सरदार, मुगली सरदार, लाजमी सरदार, किसान सरदार, पविता सरदार, बिनो सरदार, कल्पना सरदार, सुकुरमनी सरदार, शिल्पा सरदार, निकिता सरदार, सावित्री सिंह. नवमी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel