26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भारत की छवि सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी : अर्जुन मुंडा

बहरागोड़ा में भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के बैद्यनाथ प्लेस में रविवार को विधानसभा स्तरीय भाजपा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2024 में विरोधियों ने गठबंधन कर भाजपा को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन भारत के लोगों के विश्वास का प्रतिफल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी. हमारी सरकार राष्ट्रीय स्तर के साथ वैश्विक मुद्दों को वैश्विक प्लेटफार्म पर रखते हुए विश्व शांति की दिशा में प्रयास किया है.

आज भारत की छवि एक सशक्त देश के रूप में बनी है. तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री और भाजपा को जाता है. इस बात को हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए. संगठन के लिए संगठित होकर समर्पित भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी उचित समय पर उनकी योग्यता के हिसाब से उचित दायित्व देती है. इसलिए नौजवान और ऊर्जावान कार्यकर्ता से आग्रह है कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियां व पार्टी का संदेश गांव-गांव तक लोगों के बीच पहुंचाएं. ग्रामीण स्तर पर संगठन की मजबूती पार्टी और कार्यकर्ता दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : डॉ गोस्वामी

विशिष्ट अतिथि डॉ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा पार्टी है. आज देश में 18 करोड़ सदस्य हैं. भाजपा की पृष्ठभूमि को समझने की जरूरत है. भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है. अन्य सभी पार्टियां परिवारवाद पर टिकी हुई है. कहा कि अन्न दलों के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है. वहीं भाजपा पार्टी बेदाग है. विपक्ष गलतफहमी पैदा कर रही है. आज हमें एकजुट होकर गांव-गांव में जाकर कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव ने भी अपने विचार रखें.

मंच का संचालन सुमन कल्याण मंडल ने किया. मौके पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, कुमार गौरव पुष्टि, बलराम मंडा, शतदल महतो, बाप्तु साव, चुनु माहली, विभाष दास, रंजीत बाला, गौर चंद्र पात्र, साधन मल्लिक,काजल महाकुड़, वीना पात्र, कृष्ण पाल, राजकुमार कर, मिहिर दलाई, महादेव बैठा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel