घाटशिला. जंगल में कई दिनों से घूम रहा एक घायल हिरण (चीतल) शनिवार की दोपहर कुत्तों के झुंड से जान बचाने के लिए बस्ती में घुस गया. घटना झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी ब्लॉक के बांसपहाड़ी रेंज के मणियाडी गांव की है. वन विभाग ने बताया कि दोपहर में कुत्तों के पीछा करने से हिरण मणियाडी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमानंद मुर्मू के घर में घुस गया. प्रेमानंद ने बांसपहाड़ी फॉरेस्ट रेंज ऑफिस को खबर दी. इसके बाद पुलिस और वनकर्मी पहुंचे. उनके साथ प्राणीबंधु सनातन महतो भी थे. हिरण को बांसपहाड़ी रेंज ऑफिस ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया. हिरण काफी डरा हुआ था. उसकी हालत स्थिर होने पर जंगल महल जूलॉजिकल पार्क लाया जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल हिरण कई दिनों से इलाके के जंगल में घूम रहा था. इसकी जानकारी होने के बावजूद वन विभाग चुप रहा. आज हिरण जब गांव घुस तो वन विभाग पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है