मुसाबनी.
झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक तकनीकी शिक्षा सुनील कुमार के नेतृत्व में रांची से आयी टीम ने मुसाबनी में प्रस्तावित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व डिग्री कॉलेज के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया. पदाधिकारी ने पाथरगोड़ा मौजा में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 30 एकड़ व मुसाबनी टाउनशिप में हरिजन बस्ती के समीप ओपन शो सिनेमा मैदान में 12 एकड़ डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का जायजा किया. मौके पर उच्च शिक्षा निदेशालय के अवर सचिव सुधीर कुमार, एडीसी भागीरथ प्रसाद, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी टीम में शामिल थे. अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी, राजस्व कर्मचारी दुर्गा चरण वायदों, अमीन विशाल माडी ने टीम को प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज के लिए चिह्नित भूमि के संबंध में जानकारी दी. मौके पर झामुमो नेता कान्हू टुडू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह, कांग्रेस के जिला महामंत्री लक्ष्मण चंद्र बाग आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है